Prospectus 2023
"यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:"
Jayoti Vidyapeeth Women’s UniversitY (JVWU)
Established by Govt. of Rajasthan

Back

Seminar on Professional Week

ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय फैकल्टी ऑफ़ फिजियोथेरेपी एंड डायग्नोस्टिक्स के तत्त्वाधान द्वारा मेडिकल लेबोरेटरी मेडिकल प्रोफेशनल वीक के मौके पर सेमिनार का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का उद्धघाटन विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन माननीया जे।वी।एन विदुषी गर्ग जी ने दीप प्रज्वलन कर किया एवं छात्राओं द्वारा वन्देमातरम और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। । विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन माननीया जे।वी।एन विदुषी गर्ग जी का सम्मान विश्वविद्यालय फैकल्टी ऑफ़ फिजियोथेरेपी एंड डायग्नोस्टिक्स की डीन डॉ बरखा खुराना ने गुलदस्ते देकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजेश कुमार शर्मा (पीएचडी इन बक्टेरिओलोग्य एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, असिस्टेंट प्रोफेसर इन यूओर एंड विजिटिंग लेक्चर इन स्वास्थ्य कल्याण ) विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन माननीया जे.वी.एन विदुषी गर्ग जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत फूलों के गुलदस्ते और तामपत्र देकर किया। इस अवसर पर विश्विद्यालय की प्रेसिडेंट डॉ। रूही दहिया, रजिस्ट्रार मेघना सिंघल, , फैकल्टी ऑफ़ फिजियोथेरेपी एंड डायग्नोस्टिक्स के शिक्षकगण एवं विभाग की छात्राएं उपस्थित रहीं ।

TOP