Prospectus 2023
"यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:"
Jayoti Vidyapeeth Women’s UniversitY (JVWU)
Established by Govt. of Rajasthan

News Back

Clinical Visit of BSc. MLT Studetns at Blood Bank, Jaipur

ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में​​फैकल्टी ऑफ़ फिजियोथेरेपी एंड डायग्नोस्टिक्स के अन्तर्गत मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी की ५८ छात्राओं ने जयपुर स्थित "स्वास्थय कल्याण ब्लड बैंक का शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्राओं ने ब्लड बैंक में रक्तदान​ ​एकत्रित करने से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की और साथ ही साथ रक्तदान​ ​एकत्रित करते समय सावधानियों के बारे में जाना। छात्राओं ने इसके अलावा रक्तदान के बाद रक्त को कैसे और किस वातावरण में सुरक्षित रखा जाए उसके बारे में भी विस्तार से जाना। ब्लड बैंक में उपस्थित चिकित्सक ने छात्राओं को लैबका भी दौरा करवाया। उपस्थित छात्राओं ने एकविशिष्ट मेडिकल टेक्नोलॉजी APHERESIS (एस्फेरिसिस ) के बारे में जाना, इस तकनीक के ज़रिये रक्त एकत्र करने के समय रक्त में मौजूद ज़रूरी तत्तव एक एपरेटस के ज़रिये अलग कर रक्त वापस रक्त दाता के शरीर में वापिस चढ़ाया जाता है।
इसके साथ साथ रक्तदान क्यूँ और कैसे किया जाए इन पहलूओं पर भी विचारकिया गया। 
​फैकल्टी ऑफ़ फिजियोथेरेपी एंड डायग्नोस्टिक्स की छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण को महत्त्वपूर्ण बताते हुए आगे ऐसे और शैक्षणिक भ्रमण पर जानी की इच्छा जताई। छात्राओं के अलावा विश्वविद्यालय के फैकल्टी भी इस शैक्षणिक भ्रमण में उनके साथ रहे और उनका मार्गदर्शन किया। ​

TOP