Prospectus 2023
"यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:"
Jayoti Vidyapeeth Women’s UniversitY (JVWU)
Established by Govt. of Rajasthan

News Back

ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, जयपुर के दसवें वार्षिकोत्सव "ज्योति उत्सव - 2018" का सफल आयोजन

 

"ज्योति विद्यापीठ ने राजस्थान की महिलाओं को "वीमेन आइकॉन अवार्ड" से किया सम्मानित'

ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, जयपुर के तत्त्वाधान में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम "ज्योति उत्सव 2018" का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन जे.वी.एन विदुषी गर्ग जी ने दीप प्रजवल्लित कर किया। "ज्योति उत्सव 2018" के पहले दिन का आगाज़ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्र गीत वन्दे मातरम से रही, जिसके बाद छात्राओं ने गणेश वंदना, और नृत्य नाटिकाओं से हुई तत्पश्चात चेयरपर्सन जेवीएन विदुषी गर्ग जी एवं संस्थापक एवं सलाहकार जेवीएन डॉ.पंकज गर्ग जी द्वारा "यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर के अवार्ड- २०१८" विजेता छात्राओ की घोषणा की गयी और विजेता छात्राओ को गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल्स एवं सर्टिफिकेट वितरित किये गए .
पहले दिन के ज्योति उत्सव - 2018 का मुख्य आकर्षण का केंद्र " "मिस पर्सनालिटी कांटेस्ट" रहा। जिसके तहत छात्राओं को मिस पर्सनॅलिटी, मिस टैलेंट एवं मिस इंटेलेक्चुअल के सम्मान से नवाजा गया, 
"मिस पर्सनालिटी" का ताज बीएम्एस की पहले वर्ष की छात्रा जेवीएन गरिमा साबू, "मिस टैलेंट" का खिताब बी.स.सी बी.एड के पहले वर्ष की छात्रा जेवीएन अपूर्वी गुप्ता एवं बीएनवाईएस के पहले वर्ष की छात्रा जेवीएन हिमानी सिंह राणा म.टेक पहले वर्ष की छात्रा "मिस इंटेलेक्चुअल" रही। विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन जे.वी.एन विदुषी गर्ग जी ने विजेता छात्राओं को एप्रन और ताज पहनाकर उनका उत्साह वर्धन किया। 
ज्योति उत्सव - 2018 का मुख्य आकर्षण का केंद्र "वीमेन आइकॉन अवार्ड्स" रहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन जे.वी.एन विदुषी गर्ग के द्वारा राजस्थान की 5 प्रमुख महिलाओं ब्रिग्रेडिएर शीला विज जी, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट लॉयर कविता चौहान जी, देश की प्रथम महिला कुली मंजू देवी जी, महिला कब्बडी प्लेयर शालिनी पाठक जी एवं फायर ब्रिगेड सर्विस वुमन उषा शर्मा जी को उनके विशिष्ट कार्यक्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह से पहले ज्योति उत्सव- 2018 के सम्मानीय मुख्य अतिथि, मेजर जनरल पी.ऐन. अनंथानारायण जी का स्वागत विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन जे.वी.एन विदुषी गर्ग जी ने तामपत्र देकर एवं शॉल ओढ़ाकर किया। इसके बाद "ज्योति उत्सव २०१८" के डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन द्वारा प्रस्तुत फैशन शो रही।
मुख्य अतिथि मेजर जनरल पी.ऐन. अनंथानारायण जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि "छात्राओं को अपने को और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत करते रहना चाहिए क्योंकि उनकी इस सोच से ही वे खुद को एवं समाज में अन्य महिलाओं को सशक्त कर संकेंगी"। 
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन जेवीएन विदुषी गर्ग, संस्थापक एवं सलाहकार जेवीएन डॉ.पंकज गर्ग के अलावा विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

TOP