Prospectus 2023
"यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:"
Jayoti Vidyapeeth Women’s UniversitY (JVWU)
Established by Govt. of Rajasthan

NAAC- Self Study Report (SSR) Back

120 घंटों की नॉन स्टॉप ब्राडकास्टिंग के साथ ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन 90.4 FM "ज्योति वाणी" ने इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज किया अपना नाम !! India Book of Records

120 घंटों की नॉन स्टॉप ब्राडकास्टिंग के साथ ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन 90.4 FM "ज्योति वाणी" ने इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज किया अपना नाम !! India Book of Records
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, जयपुर के जर्नलिज्म डिपार्टमेंट द्वारा सामुदायिक रेडियो ज्योति वाणी" 90.4 FM से "120 घंटों का १३ फ़रवरी से १८ फ़रवरी तक नॉन स्टॉप ब्रॉडकास्टिंग" किया गया। रिकॉर्ड की शुरूआत वर्ल्ड रेडियो डे के उपलक्ष्य में की गयी जिसमे 120 घंटे का लक्ष्य रखा गया था इसमें लगातार 120 घंटे लगातार विभिन्न सामुदायिक विकास कार्यकर्मो में विश्वविद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों ने लगातार ५ दिन तक अलग अलग थीम पर रेडियो शो में प्रतिभाग किया और स्वास्थ्य , कृषि , शिक्षा से सम्बंधित कई प्रोग्राम आयोजित किये जिनमे विश्वविद्यालय के जर्नलिज्म डिपार्टमेंट की छात्राएं ममता विश्नोई, निबेदिता, रेणुका चौधरी, अनन्या वर्मा, कशिश झा एवं आँचल गुप्ता ने अपने शिक्षक दीक्षा सक्सेना एवं कृति जैन के साथ इस रिकॉर्ड को विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन ज्योति वाणी 90.4 पर पूरा किया ।
इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में विश्वविद्यालय का नाम दर्ज होने पर सालहकार एवं सीईओ श्री वेदांत गर्ग जी ने सभी को प्रोत्साहन बढ़ाते हुए सभी को शुभकामनाएं दी । इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड के एजुकेटर डॉ भुवनेश मथुरिया जी ने विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में शामिल होकर १५ आर्च २०२३ को इस रिकॉर्ड की आधिकारिक रूप से घोषणा के साथ सभी को बधाई दी और चेयरपर्सन मिथलेश गर्ग जी , सलाहकार एवं सीईओ श्री वेदांत गर्ग जी को मैडल और सर्टिफिकेट देते हुए सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों को भी सर्टिफकेट देकर सम्मानित किया . इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन मिथलेश गर्ग जी ने सभी छात्राओ को बधाई दी और आगे भी इस तरह की नयी कामयाबी हासिल करने के लिए प्रेरित किया साथ ही रजिस्ट्रार डॉ हेमा बाफिला ने विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा की गई मेहनत और सफलता को प्राप्त करने पर बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय की छात्राएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और यही हमारा उद्देश्य हैं जो निरंतर आगे भी जारी रहेगा ।
TOP